रांची, सितम्बर 24 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की नेहालू पंचायत के पतराटोली के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को टीबी जागरुकता शिविर लगाया गया। इसमें गांव के किशोर-किशोरी तथा महिलाओं को सभी प्रकार की जांच, दवा और सावधानियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। पंचायत के मुखिया बीरेंद्र भगत ने टीबी के मरीजों को पोषक आहार देते हुए उन्हें नियमित दवा लेने की सलाह दी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की विभिन्न बीमारियों के लिए मुफ्त जांच की गई। मौके पर शरद पांडेय, सुनील किस्कू, हिमांशु एक्का, सीएचओ मनीषा कुमारी, एएनएम यशोदा कुमारी, टीआरआई के ज्योति खलखो, अनिता उरांव और रायमनि टोपनो और स्वास्थ्य सहिया समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।...