रांची, अगस्त 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जुगेश उरांव के नेतृत्व में प्रखंड के झारखंड आंदोलकारी सोमवार को शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा गांव पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। आंदोलकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। जुगेश उरांव ने गुरुजी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा का अनमोल मिसाल रहा है। वहीं सहीन्द्र लकड़ा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के लोगों के दिलों में बसे हुए थे। श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों में 12 पड़हा राजा विशाल उरांव, पीटर तिर्की, चरवा उरांव, अफताब खान, साबिर मीर, सुका उरांव, दिलीप महतो, सुनील टोपनो, चंद्रशेखर गोप, विकास सिंह, मुन्ना बड़ाइक, सत्येंद्र साहू ...