भभुआ, जनवरी 3 -- 45 वर्ष से ज्यादा उम्र होने पर नलियों में लचीलापन कम और कड़ापन होने से फैलने व सिकुड़ने की कम हो जाती है क्षमता कैमूर जिले में ठंड के इस मौसम में बढ़ रहे हैं हृदय और ब्रेन हेमरेज के मरीज अक्टूबर में पांच, नवंबर में चौदह और दिसंबर माह में तीन लोगों की हुई है मौत तीन माह में हाइपर टेंशन के मरीज मिले माह मरीज चिन्हित अक्टूबर 120 नवंबर 135 दिसंबर 138 कुल 393 तीन माह में डायबिटिज के मरीज मिले माह मरीज चिन्हित अक्टूबर 1238 नवंबर 1392 दिसंबर 1450 कुल 4080 (हिन्दुस्तान खास/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठंड में जिले में हृदय और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े हैं। हृदय रोग व ब्रेन हेमरेज के 22 मरीजों की मौत हुई हैं। अक्टूबर माह में 5, नवंबर माह में 14 और दिसंबर माह में 3 लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि सदर अस्पताल के उपा...