हरदोई, मई 6 -- हरदोई। यहां जिस गली में जाएंगे आपके कदम डगमगा जाएंगे। खड़ंजा हो या इंटरलॉकिंग टूटी ही पाएंगे। हम बात कर रहे हैं सुभाष नगर मोहल्ले की। पिछले दस सालों से दिनोंदिन बढ़ती समस्याओं का सामना कर रहे मोहल्ला के लोगों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान को अपनी पीड़ा बताई। कहीं गलियां ऊंची हो गई हैं तो कहीं पर गलियों में गड्ढे हो गए हैं। विकास के नाम पर अंडरग्राउंड पाइप लाइन ने मोहल्ले के मार्गों की सूरत बिगाड़ दी। छह हजार से ज्यादा आबादी वाला सुभाष नगर मोहल्ला भले ही कलेक्ट्रेट से एक किलोमीटर दूरी पर बसा हो पर यहां विकास योजना से नाता दूर-दूर तक नहीं है। कहने को यहां आबादी बसे 50 साल हो चुके हैं पर आज भी यहां बाशिंदों को मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है। जर्जर और टूटे रास्ते आने-जाने में बहुत दर्द देते हैं। आपके अपने अखबार 'ह...