रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने जनता संवाद कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल निदान का भरोसा दिया। वहीं विधायक ने पेपर लीक मामले में राज्य सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। सोमवार को विधायक कार्यालय में जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक बेहड़ ने आरोप लगाया कि माफिया लगातार प्रदेश में पेपर लीक की घटना को अंजाम दे रहे है। यह बेहद निंदनीय और चिंता का विषय है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। सरकार युवाओं को नए रोजगार प्रदान नहीं दे पा रही है। ऐसी स्थिति में स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हो जाना युवाओं के साथ छल है। इस प्रकरण से प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है। बेहड़ ने मुख्यमंत्री धामी से गंभीरता दिखाते हुए इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराए जान...