रुद्रपुर, फरवरी 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ की पुत्रवधू की निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त करने के लिए जिला विकास प्राधिकरण की टीम सोमवार को अचानक आवास विकास पहुंच गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम और बेहड़ के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद टीम तीन निर्माणों पर चालानी कार्रवाई कर वापस लौट गई। जिला विकास प्राधिकरण के जेई हेमंत रावत और एई कैलाश डंगवाल सोमवार को टीम के साथ आवास विकास में किच्छा विधायक बेहड़ की पुत्रवधू की निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त करने के लिए पहुंच गए। टीम को देखकर क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जाने लगी कि कार्रवाई शुरू हो सकती है। वहीं मौके पर विधायक बेहड़ के समर्थक भी पहुंचे। इस दौरान टीम और विधायक बेहड़ के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बा...