नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, फरवरी 22 -- दिल्ली के आउटर नॉर्थ पुलिस ने जांच कर्मचारी का अपहरण कर हत्या के मामले में शामिल दो सगे भाइयों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि उनकी फैक्टरी पर पड़े छापे में जांच कर्मचारी की भूमिका की वजह से हत्या की थी। आरोपियों से पूछताछ के बाद समयपुर बादली पुलिस मुनक नहर में शव की तलाश में जुटी है। मूल रूप से असम निवासी 51 वर्षीय पुतुल गोहेन समयपुर बादली इलाके में किराए के मकान में रहते थे। पुतुल एक फर्म में जांच कर्मचारी के पद पर थे। यह फर्म नामी कंपनियों के बाजार में नकली उत्पादों की जानकारी जुटाकर संबंधित जिले की डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टीगेशन यूनिट (डीआईयू) में शिकायत देने का काम करती है। पुतुल सोमवार को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में तेल कंपनी से जुड़े उत्पाद की जांच कर रहे थे। इसके बाद से...