नई दिल्ली, फरवरी 8 -- महाकुंभ 2025 लगातार चर्चा में बना हुआ है। देश ही नहीं विदेश से भी लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 आ रहे हैं। महाकुंभ में साधु संतों के साथ-साथ कई चेहरे चर्चा में बने हुए हैं। संगम में नहाने के लिए ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, मिलिंद सोमन, क्रिस मार्टिन, राजकुमार राव और सोनू सूद जैसी हस्तियां प्रयागराज जा चुके है। लेकिन, कॉमेडियन भारती सिंह ने महाकुंभ जाने के सवाल पर हैरान करने वाला जवाब दिया है। उनके जवाब को सुनकर कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया।क्यों महाकुंभ नहीं जा रहीं भारती कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं। हमेशा की तरह इस बार भी पैपराजी ने भारती को अपने कैमरे में कैद करने के साथ ही उनसे कई सवाल किए। पैपराजी ने भारती से महाकुंभ जाने को लेकर सवाल पूछा गया था। जब भारती से पूछ...