कानपुर, दिसम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के कारी कलवारी गांव के रहने वाले एक युवक की अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए ले गए जहां उसकी मौत हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रूरा थाना क्षेत्र के कारी कलवारी गांव के रहने वाले किसान रामबाबू का छब्बीस वर्षीय पुत्र फूल सिंह बाहर रह कर नौकरी करता था। बीते कुछ महीनो से घर पर ही था। दोपहर करीब 12 बजे अचानक युवक की हालत बिगड़ने लगी। इस पर परिजन उसे आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी शिवली ले गए जहां उसको ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु सूचना मिलते ही मां माया पत्नी शिवानी भाई अजय,विकास का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं मृतक के भाई की सूचना पर पहुंचे दरोगा रामवीर सिंह ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक...