श्रावस्ती, नवम्बर 15 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के मिर्ज़ापुर चौराहे पर एक अधेड़ गश खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पहचान होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव लेकर घर चले गए। शनिवार को एक व्यक्ति साइकिल से जा रहा था और मिर्ज़ापुर चौराहे से महदेवा वाली सड़क पर मस्जिद क़े पास पहुंचा तो साइकिल से उतर गया और साइकिल से उतरते ही गश खाकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर दलबल क़े साथ पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय ने उसे नजदीकी निजी क्लीनिक पहुंचाया। लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की पहचान पड़ोसी जनपद बहराइच क़े थाना मटेरा क्षेत्र क़े मटेरा गांव निवासी 50 वर्षीय सलीम पुत्र ननकऊ क़े रूप में हुई है। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर पोस्टमार्टम क...