हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर। तबीयत खराब होने की वजह से कांस्टेबल बैंक के पास बेहोश होकर गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत में सुधार बताया जा रहा है। कांस्टेबल राजवीर की ड्यूटी सदर हवालात पर लगी थी। ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल न्यायालय परिसर के समीप भारतीय स्टेट बैंक के सामने अचानक अस्वस्थ होकर गिर गया। पुलिस ने राजवीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के बाद कांस्टेबल की हालत सामान्य मिली है। एसआईआर में आई तेजी, जमा हुए 17 फीसदी फॉर्म भरुआ सुमेरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तेजी आने लगी है। मतदाता फॉर्म तैयार करके बीएलओ के पास जमा करने के लिए पहुंचने लगे हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है। कस्बे के कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को बीएलओ के पास फार्म जमा करने के लिए लोगों की आवाजाही का क्रम जारी ...