कुशीनगर, सितम्बर 29 -- कुशीनगर। कसया के गांधी चौक के समीप रविवार को एक बुजुर्ग महिला के अचेत अवस्था में मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला को कसया सीएचसी पहुंचायी, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। रविवार की शाम को गांधी चौक के समीप पीडब्ल्यूडी के गेट पर एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला अचेत अवस्था में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को एंबुलेंस की मदद से कसया सीएचसी पहुंचायी, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए। सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी एसआई गौरव श्रीवास्तव सीएचसी पहुंचकर महिला की पहचान करने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद भी महिला की पहचान थाना क्षेत्र के सपहा के टोला विशंभरपुर निवासी सोनिया देवी के रूप में हुई। एसआई गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की शिनाख्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्...