संवाददाता, सितम्बर 29 -- यूपी के बरेली में अलीगंज क्षेत्र के एक गांव में किशोरियों से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने में कास्मेटिक दुकानदार और उसके दोस्त को पुलिस और महिला एसओजी टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिए हैं। फॉरेन्सिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पीड़िता की मां ने शनिवार शाम तहरीर देकर बताया था कि कास्मेटिक दुकानदार जितेश उर्फ जीतू ने बेटी को कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। दुकान में दुष्कर्म का मोबाइल से वीडियो बना लिया। किसी से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। आरोप है जीतू ने वीडियो दोस्त अंकित को भी भेज दिया। पांच अगस्त को गांव के अंकित ने उसे वीडियो दिखाकर उससे दुष्कर्म किया। सूचना पर पुलिस और महिला एसओजी ...