बदायूं, अगस्त 12 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बेहोशी की हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का है। गांव के रहने वाले राजू 26 वर्ष पुत्र विजय कल सोमवार को उसावां थाना क्षेत्र के अंदनपुर गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। शाम के समय राजू गांव के बाहर पुलिया के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जिसे उसके भाई राजपाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजपाल ने राजू के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे राजू के बड़े भाई राजपाल ने बता...