मुरादाबाद, जुलाई 23 -- आईपीएल की टीमों के लिए क्रिकेटरों की नीलामी हर साल होती है। इस नीलामी प्रक्रिया के तहत खिलाड़ी टीमों को चुनते हैं। कुछ इसी तरह की प्रक्रिया यूपी के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को चुनने यानी उनकी नियुक्ति के लिए अपनाई गई है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के संकट को दूर करने के मकसद से लागू की गई ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया के चलते प्रदेशभर में 355 नए डॉक्टरों की नियुक्ति उनकी तरफ से लगाई गई अपनी बोली को कन्फर्म किए जाने के बाद हो गई है। यूपी में डॉक्टरों की सबसे अधिक बोली पांच लाख पर और सबसे कम 70 हजार पर लॉक हुई है। ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में सबसे अधिक बोली पर बेहोशी वाले डॉक्टर लॉक हुए हैं। औरैया स्थित सौ बेड के एमसीएच में दो एनेस्थेटिक, जिला अस्पताल बस्ती में एक एनेस्थेटिक पांच लाख की बोली कन्फर...