अमरोहा, फरवरी 25 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के रहरा मार्ग किनारे शाहपुर कला गांव के जंगल में सोमवार रात एक गोवंशीय पशु बेहोशी की हालत में मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि वध के इरादे से पशु को बेहोश किया गया था। खेत की रखवाली करने पहुंचे किसान को देख मंसूबे में नाकाम तस्कर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु को गोशाला भिजवाया है। उधर, देर रात पुलिस की कोतवाली क्षेत्र के चामुंडा मार्ग के नजदीक सैदनगली निवासी 25000 के इनामी पशु तस्कर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जंगल से बेहोशी की हालत में एक गोवंशीय पशु बरामद हुआ था। पशु को गोशाला भिजवा दिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...