गोपालगंज, अगस्त 8 -- थावे, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर बेहोशी की हालत में पड़े एक वृद्ध की इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गुरुवार की सुबह एक वृद्ध बेहोश अवस्था में मिला था। जीआरपी पुलिस ने उसे उठाकर गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी स्थिति में सुधार हो रहा था, लेकिन भर्ती के 24 घंटे बाद अचानक उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उदय जिले के जलालपुर निवासी 55 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई है। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उधर, गांव में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...