नैनीताल, नवम्बर 29 -- नैनीताल। शहर के बारापत्थर क्षेत्र में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास बीते शुक्रवार की रात नेपाल मूल का एक मजदूर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मल्लीताल कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि शुक्रवार रात 8.30 बजे बारापत्थर पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल मनोज जोशी को सूचना मिली, कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर कांस्टेबल मनोज जोशी मौके पर पहुंचे। बेहोश व्यक्ति के मुंह से झाग निकल रहा था। कांस्टेबल जोशी ने एक प्राइवेट वाहन की उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बारे में पूछताछ में पता चला कि उसका नाम शेर बहादुर पुत्र धनसूर्य बहादुर, निवासी कालिको...