बदायूं, जून 16 -- बदायूं, संवाददाता। बेहोशी की हालत में मिले एक व्यक्ति की इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधेड़ की बीमारी से मौत होने की पुष्टि हुई है। सिविल लाइंस कोतवाली के शेखूपुर के पास एक व्यक्ति कल शनिवार को बेहोशी की हालत में मिला। व्यक्ति की पहचान उझानी कोतवाली के मोहल्ला गौतमपुरी के रहने वाले मनोज 50 वर्ष पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई थी। जिन्हें पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां मनोज की मौत बीमारी से होना बताया गया। मामले में पुलिस का कहना है कि इलाज के दौरान मनोज की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट...