बदायूं, अप्रैल 9 -- बदायूं,संवाददाता। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक पर एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद होश में आने पर युवती ने अपना नाम और पता फिरोजाबाद जिले का बताया। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिवार के लोगों को सूचना देकर बुलाया। जिला अस्पताल पहुंचे युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पांच अप्रैल को अपनी सहेलियों के साथ घर से घूमने निकली थी। उसके बाद कहां चली गई। इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। परिवार के लोग चिंतित हैं कि वह यहां कैसे पहुंची, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। चर्चा यह भी है कि युवती रामपुर में एक युवक से मिलने गई थी और वहीं से रोडवेज बस के जरिए बदायूं पहुंची। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती नशे की हालत में थी और रोडवेज...