आरा, दिसम्बर 12 -- आरा। जगदीशपुर में बेहोशी की हालत में बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरा सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में गुरुवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस महिला की पहचान और मौत के कारणों की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला जगदीशपुर बाजार में बेहोशी की हालत में पड़ी थी। तब जगदीशपुर पुलिस की ओर से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। वहां डेंगू वार्ड में इलाज के क्रम में गुरुवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। ....

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...