चम्पावत, जून 30 -- टनकपुर। नगर के जेबीटी होटल के निकट एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर 112 वाहन से उपचार को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक नगर के जेबीटी होटल के निकट सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर 112 वाहन से उसे उपचार को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जिसकी जब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान कमल राजपूत पुत्र अमर सिंह मकान नंबर 106 गांव आन्नेकी औरंगाबाद हरिद्वार के रूप में हुई है। डॉ. उमर ने बताया कि बेहोश व्यक्ति के सिर में चोट लगी हुई है। उपचार किया जा रहा है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...