मोतिहारी, फरवरी 15 -- मोतिहारी।शहर में बेहिसाब वाहनों की संख्या और अतिक्रमण के बीच पाार्किंग व टेम्पो पड़ाव नहीं होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लाखों की आबादी वाले शहर में मात्र एक वेंडिंग जोन व एक पार्किंग है। शहर की मुख्य और अन्य सड़कों पर ठेला, खोमचा वाले अपनी दुकान खोल रहे हैं। संकरी होती सड़कों पर गाड़ियों के बोझ से लोगों का दम घुटने लगा है। सिटीजन फोरम के सदस्यों का कहना है कि अधिकारी इन समस्याओं का हल ढंूढ़ने में कोई रुचि नहीं दिखाते। बड़े स्कूल बसों व कचरा उठाने वाली गाड़ी से लगता है जाम: सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के सदस्य अंगद सिंह, ई.अजय आजाद, अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि जाम के कारणों का प्रशासन समीक्षा करे व सार्थक हल ढूंढ़े। सबसे अधिक जाम सुबह में व दोपहर ढाई बजे के बाद से शाम चार बजे तक लगता है। शहर में कई बड़े स्कूल हैं, जिसम...