पीलीभीत, मई 15 -- शहर से सटे ग्राम बेहरीखेड़ा में मंगलवार रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ। इस दौरान गांव में फायरिंग भी की गई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव पहुंचा। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवाद का कारण दो दिन पूर्व शराब पीकर हुए विवाद के बाद की रंजिश का बताया जा रहा है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बेहरीखेड़ा निवासी राकेश की ओर से थाना सुनगढ़ी में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि 13 मई को रात करीब नौ बजे वह लेखराज की दुकान के पास बैठा हुआ था। इस दौरान पूर्व में हुए झगड़े के कारण मुनेश, डालसिंह, रवनीश, गौरव, गगन, कल्लू, सौरभ, टीटू, सतीश, सुनील, राहुल व 20 से 30 अज्ञात लोग एकराय होकर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर व रायफ...