दुमका, अप्रैल 9 -- मसलिया, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सुग्गापहड़ी पंचायत अंतर्गत बेहराबांक गांव में मंगलवार को दत्ता परिवार के कुल देवी मां काली की पूजा गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मौके पर पुरोहित पश्चिम बंगाल के राजनगर निवासी अंबिका आचार्य ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा को संपन्न कराया। यह पूजा वैष्णवी मत से किया गया। दत्ता परिवार के कुल देवी मां काली के पूजा को लेकर दत्ता परिवार के सभी वंशज बेहरा बांक में उपस्थित थे। सभी सदस्य उपवास में रहकर सुबह से स्नान कर शुद्ध होकर पूजा के तैयारी में जुट गए थे। दत्ता परिवार के कुल देवी की पूजा को देखने के लिए आसपास के आदिवासी समुदाय के लोग भी पहुंचे हुए थे। पूजा के पश्चात उपस्थित लोगों के बीच प्रसादी के वितरण के पश्चात सभी लोग एक साथ भोजन करते है। इस संबंध में दत्ता ...