गिरडीह, मार्च 21 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने किसान इलुभूषण प्रसाद सिन्हा के घर की कुंडी खोलकर कमरे में रखे ग्यारह हजार रुपये नकद, चांदी का सिक्का व सोने के जेवर समेत करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि वे गिरिडीह में रहकर अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं। रोज की तरह उनकी माता इन्दू देवी बुधवार की रात अपने घर में सो रही थी। इसी क्रम में अज्ञात चोर घर का दरवाजा खोलकर वहां कमरे में रखे बक्से एवं अटैची बैग को उठाकर ले गए। घर से करीब तीन सौ मीटर दूर खेत में बक्से, बैग आदि को खंगालकर उसमें रखे सोने की दो अंगूठी, एक जोड़ी कर्णफूल, 21 पीस चांदी का पुराना सिक्का तथा ग्यारह हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गये। अन्य सामग्री वहीं फेंक दिया। बताया कि...