कोडरमा, मई 10 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों का उत्पात फिर शुरू हो चुका है। गुरुवार की रात हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल से सटे महुआटांड गांव पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया। रात के लगभग 11बजे लगभग तीन दर्जन हाथियों का झुंड जिसमें लगभग एक दर्जन हाथी के बच्चे भी शामिल हैं। महुआटांड निवासी मंसूर आलम के ईट भट्ठी पर पहुंचा और वहां मजदूरों के लिए बनाये गए झोपड़ियों में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। झोपड़ी के अंदर सोये मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। ईट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर शिवबालक, राजू, राजबलम, बालमुकुंद, सुनीता देवी आदि ने बताया कि जब हाथियों का झुंड वहां पंहुचा तो वे लोग झोपडी में ही सो रहे थे। अचानक हाथियों ने झोपड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिए, जिसके बाद वे लोग अपने बच्चों को लेकर किसी तरह ...