एटा, जनवरी 12 -- रविवार की रात हुई दीपक और शिवानी की हत्या से पूरे गांव में मातम है। इस हत्या से हर कोई सहमा हुआ है। 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद से हर किसी की जुबान पर इस प्रेमी जोड़े की चर्चा है। वीभत्स हत्या का जिसने भी मंजर देखा उसकी रुह कांप गई। हत्या के बाद दीपक करीब एक घंटे तक तड़पता रहा। उसकी प्रेम कहानी को दोनों परिवारों के अलावा गांव का बच्चा बच्चा जानता था। दीपक नोएडा में एक निजी कंपनी में डिलेवरी ब्वाय था। शिवानी से मिलने के बाद गांव में जल्दी-जल्दी आने लगा। शिवानी ने भी उसके साथ जिंदगी भर साथ देने का वादा कर दिया तो दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। वैसे ही इस प्यार से दोनों के परिवार के लोग खुश नहीं थे, लेकिन शिवानी का परिवार इसको लेकर लगातार विरोध कर रहा था। परिवार के विरोध के बाद भी शिवानी ने तय कर लिया था उसका जीवन साथ...