हरदोई, सितम्बर 20 -- संडीला। शनिवार को नई तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी के न आने से बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादी मायूस हो गए। सूचना थी कि डीएम और एसपी शिकायतें सुनने आएंगे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम नारायणी भाटिया ने शिकायतें सुनीं। कुल 147 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें ज्यादातर मामले राजस्व से संबंधित थे। इनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने बेहन्दर और भरावन क्षेत्र से सबसे अधिक शिकायतें आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले समाधान दिवस में थाना प्रभारी या उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित पाए गए तो उनकी शिकायत एसपी से की जाएगी। एसडीएम ने यह भी कहा कि जो फरियादी समय के अभाव में नहीं...