मऊ, अक्टूबर 1 -- दोहरीघाट। कस्बा स्थित रोडवेज के बगल में बुधवार को भूमिहार समाज के कुढ़हन वंश बावन के चौधुर और व्यापार मंडल, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रहे प्रजापति राय की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। श्रंद्धाजलि सभा में दलीय सीमा से ऊपर उठकर सभी राजनैतिक दलों, संस्थाओं ने सर्वदलीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं असहायों एवं वृद्धजनों को अंगवस्त्र का वितरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शैलेश शाही ने कहा प्रजापति राय का असमय चला जाना इस समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। वह बहुत ही मिलनसार और मृदुभाषी थे। अरविंद राय ने कहा प्रजापति राय हम सभी के प्रिय थे। वे जिधर चलते थे पूरा का पूरा हुजूम उधर ही मुड़ जाता था। गुलाबचंद गुप्त ने कहा राय साहब का असमय चला जाना हम सबको खालीपन का एहसास दिला गया...