नई दिल्ली, मार्च 16 -- कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डॉक्ट्रेट की छात्रा रंजनी श्रीनिवासन को आनन-फानन में अमेरिका छोड़ना पड़ गया। अमेरिका के विदेश विभाग ने ही जानकारी दी थी कि वह ऐप के जरिए निर्वासित हो गईं। जानकारी के मुताबिक वह अमेरिका छोड़कर कनाडा चली गई हैं। रंजनी कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्बन प्लानिंग में डॉक्ट्रेट कर रही थीं। उनपर हमास का समर्थन करने का आरोप था। 5 मार्च को अमेरिका के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उनका वीजा रद्द कर दिया था। जानकारी के मुताबिक इमिग्रेशन एजेंट उनके दरवाजे पर पहुंच गए। ऐसे में उन्होंने तुरंत टिकट लिया और वह अमेरिका से निकल गईं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया। रिपोर्ट्स में बताया गया कि आनन-फानन में रंजनी अपनी पालतू बिल्ली को भी साथ नहीं ले गईं और उसे अपनी दोस्त के पास छोड़ दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया क...