नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अगले महीने भारत का संभावित दौरा बेहद खास होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन के इस दौरे पर भारत और रूस के बीच कई समझौतों के अलावा एक ऐतिहासिक मोबिलिटी डील पर सहमति बन सकती है। यह डील कई मायनों में अहम होगी। जानकारी के मुताबिक इसके तहत 70 हजार से ज्यादा भारतीयों के लिए रूस में स्किल्ड रोजगार के अवसर खुलेंगे। यह खबरें ऐसे समय में सामने आई हैं जब अमेरिका ने हाल ही में वीजा धारकों के लिए शुल्क में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया था। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और रूस के बीच संभावित मोबिलिटी डील का उद्देश्य लीगल माइग्रेशन, वर्कर्स के अधिकारों की सुरक्षा और रूस में स्किल्ड इंडियंस के लिए एक संरचित ढांचा तैयार करना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह समझौता रूस में मौजूदा भारतीय श्रमिक...