नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के लोगों के लिए अब प्रदूषण भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। शुक्रवार को 10 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में है। दिल्ली के लोगों को आमतौर पर जाड़े के समय बेहद खराब श्रेणी वाली प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ता है, लेकिन इस बार अप्रैल में भी लोगों को प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिल रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले गुरुवार को यह 227 अंक पर था। यानी चौबीस घंटे के भीतर सूचकांक में 31 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। चिंता की बात यह है कि शुक्रवार को द...