नई दिल्ली, जून 17 -- ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि सभी को तत्काल राजधानी तेहरान को खाली कर देना चाहिए। खास बात है कि इजरायल पहले ही नागरिक ठिकानों पर हमले की धमकी दे चुका है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि ईरान को परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर कर लेने चाहिए थे। ट्रंप ने ट्रुथ पर पोस्ट किया, 'ईरान को उस डील पर साइन कर लेने चाहिए थे, जिसपर मैंने उनसे साइन करने के लिए कहा था। कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है। सामान्य सी बात कही थी कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने यह बात बार-बार कही थी। सभी को तत्काल तेहरान खाली कर देना चाहिए।' कनाडा में सोमवार से शुरू हुए जी7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेता इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए प्रय...