जयपुर, जून 22 -- जंगल में चुस्त चाल,भारी भरकम शरीर और तेज दहाड़ बाघ को सबसे खास बनाता है। उसकी मौजूदगी किसी भी अन्य जीव के लिए खतरे से खाली नहीं रहती,लेकिन अगर वही बाघ आपको दुर्बल,सुस्त और बेहद कमजोर दिखे तो? शरीर ऐसा कि देखकर ही तरस आ जाए। राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व की सबसे मशहूर बाघिनों में से एक 'एरोहेड' (T-84) का 14 साल की उम्र में निधन हो गया है। उसकी मौत के पहले का एक वीडियो लोगों को चौंका रहा है। वन्यजीव प्रेमियों और रणथंभौर आने वालों के बीच बेहद पसंद की जाने वाली इस बाघिन की मौत इसी हफ्ते हुई। यह वीडियो उसके जीवन के अंतिम घंटों की झलक देता है। एनडीटीवी की मानें तो एरोहेड की मौत अपनी बेटी को दूसरे टाइगर रिजर्व में भेजे जाने के कुछ ही घंटों बाद हुई। एरोहेड की मौत की खबर से वन्यजीव फ़ोटोग्राफर,वनकर्मी और लगातार सफारी पर आने वाल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.