अररिया, अक्टूबर 10 -- अररिया, निज प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर में नई कंट्रासेप्टिव प्रोजेक्ट के तहत रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को लेकर चिकित्सकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। पीइसआई इंडिया के सहयोग से जिला जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में जिले के चिकित्सकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार कश्यप व एसीएमओ डॉ मो मोइज, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक संतोष कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सामुदायिक उत्प्रेरक सौरभ कुमार झा के अलावे पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नाराय कौशलेश कुमार शुक्ला, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद आदि मौजूद रहे। डॉ रेशमा रजा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की जा...