किशनगंज, मार्च 2 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में और स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी सह सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष विशाल राज की अध्यक्षता में शनिवार को सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित कनकई सभागार में आयोजित बैठक में सदर अस्पताल से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चस्तरीय बनाने के लिए आधा दर्जन प्रस्ताव लिया गया। बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, डीपीएम डॉ. मुनाजिम, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आभास कुमार उर्फ मिक्की साहा, वार्ड पार्षद मनीष जलान, सफीक अहमद, इमाम अली चिंटू, सुदामा पासवान, सदर अस्पताल मैनेजर जुले अशरफ आदि मौजूद थे। बैठक में डीएम विशाल राज ने कहा कि रो...