लखीसराय, फरवरी 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित जिला परिषद कार्यालय के सभागार में शनिवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान पर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मिथिलेश कुमार मिश्र के अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी को मुख्य प्रशिक्षक ने समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। उद्धघाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, सीएस डॉ बीपी सिन्हा, प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती, जिला महामारी पदाधिकारी डॉ जुली कुमारी एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीपीएम ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत सभी चिकित्सा पदाधिकारी को एलएचबी, कंप्यूटर ऑपरेटर को ...