मैनपुरी, फरवरी 16 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पांचवा व अंतिम हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रोग के अनुरूप औषधि का वितरण किया। प्रधानाचार्य मंजूषलता यादव ने कहा कि समय-समय पर हेल्थ कैंप के आयोजन से छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहती हैं। डेंटर सर्जन योगेश कुमार ने बताया कि हमे प्रतिदिन दो बार ब्रश करना चाहिए। दांतों की सफाई को अनदेखा करने से माउथ कैंसर बन सकता है। मनोचिकित्सक डा. राहुल कुमार ने बताया कि हमें तनाव रहित रहकर पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए व सकरात्मक सोच रखनी चाहिए। वहीं गाइनेकोलॉजिस्ट डा. कल्पना यादव ने छात्राओं को पोषण युक्त आहार, हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल आदि सेवन करने की सलाह दी। कार्यक्रम का ...