रिषिकेष, नवम्बर 7 -- नगर पालिका मुनिकीरेती की ओर से शुक्रवार को योगा पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को स्वस्थ रहने के लिए रोज योगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को योगाभ्यास भी करवाया गया। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती ''स्वच्छ उत्तराखंड-स्वस्थ उत्तराखंड अभियान के तहत आयोजित योग शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने किया। उन्होंने कहा कि 2-9 नंवबर तक उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत यह योग शिविर आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य क्षेत्रवासियों के प्रति स्वास्थ्य सुरक्षा को बल प्रदान करना है। उन्होंने मुनिकीरेती और रामझूला क्षेत्र को अध्यात्म व योग की नगरी बताया। कहा कि यह क्षेत्र आध्यात्यम एवं योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है। प्रतिवर्ष देश ही न...