प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- रोटरी इलाहाबाद नॉर्थ की ओर से रविवार को आयुर्वेद के महत्व पर सिविल लाइंस स्थित एक होटल में संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता आयुर्वेदाचार्य डॉ. एसके राय ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है। यह केवल एक उपचार पद्धति नहीं, बल्कि स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने का मार्ग है। उन्होंने कहा कि पोषकतत्वों वाले आहार में फाइबर का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। फाइबर न केवल पाचन के लिए सबसे अच्छा है बल्कि मधुमेह को भी नियंत्रित करने में मदद करता है। फाइबर का सही मात्रा में सेवन करने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। क्लब के अध्यक्ष उमंग अग्रवाल ने डॉ. राय को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर तरुण जग्गी, संजीव भार्गव, प्रशांत अग्रवाल, विजय बंसल, विजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुरेश चंदु...