संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। नगर पंचायत बखिरा में सुंदरा हॉस्पिटल में शुक्रवार को आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आधुनिक मशीनों से सुसज्जित आपरेशन थिएटर व डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने किया। श्री बघेल ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए अस्पताल में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। क्षेत्रीय लोगो को अब इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर इलाज यही पर मिल सकेगा। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों को बेहतर व कम कीमत पर लोगों को इलाज मिलेगा। इस अवसर पर योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ एमके चौधरी, डॉ एमएम सिंह, डॉ विवेक पटेल, दयाशंकर गुप्त समेत क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...