बेगुसराय, अगस्त 13 -- नावकोठी। डफरपुर पंचायत के अब्बुपुर स्थित पंचायत भवन में स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों की बैठक हुई। अध्यक्षता मुखिया सुनैना देवी ने की। मुखिया प्रतिनिधि ई. रंजीत कुमार पमपम ने कहा कि डफरपुर पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थलों की सफाई का दायित्व स्वच्छता कर्मियों पर है। 15 अगस्त से पहले सभी चौक चौराहे, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, मंदिरों व सभी सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई अनिवार्य है। स्वतंत्रता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मी को सम्मानित करने का लक्ष्य है। मौके पर उप मुखिया राजकुमार सिह , वार्ड सदस्य बाल्मिकी सिह , सुधीर सिंह, सुशीला देवी, एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक मुकुन्द कुमार एवं स्वच्छता कर्मी नरेश मोची, घुरण मोची, अनुप मोची, राम पदारथ पासवान, अजूर्ण तांती, सीता देवी, कैलू मोची शामिल थे।...