अररिया, अक्टूबर 31 -- क्षेत्र के साथ सर्वांगीण विकास की रखता हो सोच, हमेशा सुख-दुख का रहे साथी आधी आबादी महिला शिक्षा के लिए उच्च शिक्षण संस्थान निर्माण के प्रति दिलचस्पी रखे सिकटी प्रखंड के बरदाहा बाजार में लोगों ने बेबाकी से रखी अपनी-अपनी राय सिकटी। एक संवाददाता हमारा नेता क्षेत्र के चहुंमखी विकास की सोच रखने वाला होना चाहिए। हमारा नेता ऐसा हो जो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित रहे। शुक्रवार को बरदाहा बाजार में हिन्दुस्तान के 'चाय चौपाल' में लोगों ने खुल कर बेबाकी से अपनी बात रखी। कहा-हमारा नेता हर क्षेत्र मे बिना भेदभाव किये विकास की सोच रखने वाला होना चाहिए जो हमारे सुख दुख को समझे और हर समय हमारे साथ रहे। आधी आबादी महिला शिक्षा के लिए उच्च शिक्षण संस्थान के प्रति दिलचस्पी रखे। बरदाहा हाल्ट को स्टेशन बनाने के लिए सबसे आगे ...