आगरा, जून 27 -- भारतीय किसान यूनियन स्वराज के गढ़ी हरनाठेर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित मासिक पंचायत बैठक में किसानों की समस्याओं व उनके निस्तारण पर मंथन हुआ। इस बैठक में संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई गई। गुरूवार को गढ़ी हरनाठेर स्थित कार्यालय पर भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने कहा कि किसान, मजदूर व गरीब का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। भाकियू स्वराज के पदाधिकारी व सदस्य किसानों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। सरंक्षण प्राप्त भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उस गठजोड़ के खुलासे के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान किसानों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में मासिक बैठक के दौरान रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन कासगंज के जिलाध्यक्ष एके लो...