गाज़ियाबाद, जून 27 -- गाजियाबाद। लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद को वर्ष 2024-25 के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा के हाथों दिया गया। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू भवन में 23 से 25 जून तक तीन दिवसीय क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया। इस दौरान बताया गया कि अनुज स्वरूप ने डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में विशेष पासपोर्ट मेले लगाकर हजारों लंबित आवेदनों का निपटारा कराया। वहीं, पासपोर्ट अदालतों और विशेष क्लियरेंस अभियान चलाकर जटिल मामलों का समाधान ...