पीलीभीत, नवम्बर 4 -- बेहतर विद्युत आपूर्ति को लेकर गांव शेरपुर कला में बिजली कर्मियों को सम्मानित किया गया। उनसे इसी तरह से सप्लाई देने की उम्मीद भी जताई गई। तहसील के शेरपुर कला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर त्योहार के दौरान बेहतर बिजली आपूर्ति और कार्यों को लेकर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गांव के लोगों के अलावा भाजपा पदाधिकारी ने बिजली कर्मियों को सम्मानित किया। बिजली कर्मचारियों से इसी तरीके से काम करते हुए लोगों को सुविधा देने की बात कही गई। इस दौरान भाजपा नेता प्रफुल्ल मिश्रा, समाजसेवी मोहम्मद जैगम खान, नदीम खां सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...