सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बुधवार की रात ढलने के साथ ही वर्ष 2025 समाप्त हो गया। वर्ष 2025 अपने साथ कई खटटी मीठी यादें लेकर विदा हुआ। जिले में बेहतर विधि व्यवस्था, अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ देने और हर चेहरे पर मुस्कान लाने के उम्मीद के साथ जिले के सभी सरकारी विभाग के अधिकारी वर्ष 2026 का स्वागत कर रहे है। लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और सुलभ कार्य की उम्मीद जिला गोपनीय शाखा को है। अपराध मुक्त और दुर्घटना मुक्त जिले की उम्मीद पुलिस विभाग को है। शहर के हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की उम्मीद नगर परिषद की है। मईयां सम्मान के लंबित आवेदनों को स्वीकृत दिलाने की उम्मीद समाजिक सुरक्षा कोषांग की है। प्रकृतिक आपदा से पीड़ित परिजनों को समय पर मुआवजा भुगतान करने की उम्मीद आपदा प्रबंधन विभाग की है। जमीन संबंधित...