कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। बदलते दौर के साथ डाकविभाग भी खुद को हाईटेक करता जा रहा है, जिससे वह अपने ग्राहकों को तेजी से सुविधाएं मुहैया करा रहा है। फिर चाहे पार्सल डिलीवरी हो, डिजिटल लेन-देन या फिर जमा-निकासी से जुड़ी योजनाएं। बैंकों की भांति डाक विभाग भी तत्काल भुगतान की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहा है। यहां तक कि डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सिस्टम तो इतना लोकप्रिय हो रहा है कि सरकार की अनेंक योजनाएं मसलन, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का धन लाभार्थियों के खाते में सुगमता से आ जा रहा है। कुशीनगर जिले में प्रधान डाकघर सहित 20 उप डाकघर और 203 शाखा डाकघर हैं। पडरौना के प्रधान डाकघर में छह पोस्टमैन कार्यरत हैं, जबकि नगरीय क्षेत्रों में 40 पोस्टमैन कार्यरत हैं। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ...