वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आशीष जैन ने लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में बुधवार को सरफेस रोलर और ग्रास कटर का उद्घाटन और औपचारिक शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं के उन्नयन से खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास और प्रतियोगिता का अवसर मिलेगा। इस मौके पर स्पोर्ट्स अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक बलेन्द्र पाल और वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...